Monday, 12 August 2013

हम सोचते हैं की हमारा भारत कुछ ऐसा होना चाहिए .........



मेरा भारत कुछ ऐसा हो ..... !


हर तरफ सुख शांति का पहरा हो !


कहीं भी न कोई झगडा हो !


हर तरफ इमानदारी का पहरा हो !


कहीं न कोई बेईमानी का पुतला हो !


हर तरफ बेटियों का पूजन हो !


कहीं न कोई नारी अपमानित हो !


हर तरफ हरी भरी हरियाली हो !


कोई न आँगन खुशियों से खाली हो !


हर तरफ प्यार और भाईचारा हो !


कहीं न कोई किसी का दुश्मन हो !


हर तरफ तरक्की ही तरक्की हो !


कहीं न कोई भूख से मरता हो !


हर तरफ मानवता की पूजा हो !


कहीं न धर्म सम्बंधित झगडा हो !


मेरा भारत सबसे न्यारा हो !


खुशहाली का चारो तरफ बसेरा हो !



प्रवीन मलिक

6 comments:

  1. अगर ऐसी सोच सबकी हो जाये तो चारो और खुशहाली हो जाएगी

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  3. काश ये हो जाए ...
    देश में फिर से खुशहाली अ जाए ...

    ReplyDelete
  4. लाजवाब अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  5. हमसब ऐसा ही चाहते हैं
    ऐसे सपनों का भारत कब बनेगा पता नहीं
    सुन्दर रचना
    सादर!

    ReplyDelete