Friday, 12 September 2014

आखिर क्या है कविता ???

मुझे नहीं पता
आखिर क्या है कविता  !

शायद प्रकृति का
अवर्णनीय सौंदर्य है कविता  ! 

शायद किसी प्रेमिका के
अप्रतिम रूप का बखान है कविता ! 

शायद  निश्चल प्रेम की
विस्तृत परिभाषा है कविता  ! 

शायद दर्दे-दिल का
उमड़ता हुआ सैलाब है कविता ! 

या फिर शायद कवि की
कोरी कल्पनाओं का प्रतिबिम्ब है कविता ! 

जो भी हो इसकी परिभाषा
मेरे लिए तो दिल का सुकून है बस कविता !! 

(प्रवीन मलिक)

7 comments:

  1. सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  2. कितना कुछ है कविता .... या फिर सब कुछ

    ReplyDelete
  3. bahut badhiya ,bhavnaon ki abhivyakti hai kavita !

    ReplyDelete
  4. एक बच्चे की पहली पुकार है कविता

    ReplyDelete
  5. जहाँ न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवी
    सब कुछ है कविता ...कविता की सीमाएं कौन तय कर सकता है भला ?

    सुंदर रचना :)

    ReplyDelete
  6. मेरे लिए तो दिल का सुकून है बस 'कविता'

    ReplyDelete
  7. Bahut kuch hai kavita... Ek kavi ka sab kuch hai kavita.... Sunder abhivyakti !!

    ReplyDelete