बात सही हो या गलत हाँ में हाँ ना मिलाया करो
इस तरह से तुम अपनी वफादारी ना जताया करो।
बेतुकी बातों पर भी जोर-जोर से शोर मचाकर
इस तरह झूठ को ना तुम सच बना दिखाया करो।
देशभक्ति के सर्टिफ़िकेट बंट रहे हैं थोक के भाव
सवाल-जवाब करके तुम देशद्रोह ना कमाया करो।
हिंद की जाबांज सेना पर है नाज हम सभी को
मांग विजय के सबूत तुम मनोबल ना गिराया करो।
सरहद पर दुश्मन के छक्के छुड़ाते हैं हमारे वीर
सोशल मिडिया पर तुम खाली गाल न बजाया करो।
देश की आन बान शान के लिए मर-मिटने को तैयार
भारत माँ के वीर सैनिकों पर राजनीति न चमकाया करो।
पार्टियाँ आती-जाती रहेगीं पर देश हमेशा खड़ा रहेगा
गलत की बाँह थामकर तुम देश की आन न झुकाया करो ।
प्रवीन मलिक
इस तरह से तुम अपनी वफादारी ना जताया करो।
बेतुकी बातों पर भी जोर-जोर से शोर मचाकर
इस तरह झूठ को ना तुम सच बना दिखाया करो।
देशभक्ति के सर्टिफ़िकेट बंट रहे हैं थोक के भाव
सवाल-जवाब करके तुम देशद्रोह ना कमाया करो।
हिंद की जाबांज सेना पर है नाज हम सभी को
मांग विजय के सबूत तुम मनोबल ना गिराया करो।
सरहद पर दुश्मन के छक्के छुड़ाते हैं हमारे वीर
सोशल मिडिया पर तुम खाली गाल न बजाया करो।
देश की आन बान शान के लिए मर-मिटने को तैयार
भारत माँ के वीर सैनिकों पर राजनीति न चमकाया करो।
पार्टियाँ आती-जाती रहेगीं पर देश हमेशा खड़ा रहेगा
गलत की बाँह थामकर तुम देश की आन न झुकाया करो ।
प्रवीन मलिक
No comments:
Post a Comment