आइये आपका स्वागत है

Thursday, 7 March 2019

सच को थामिये

बात सही हो या गलत हाँ में हाँ ना मिलाया करो
इस तरह से तुम अपनी वफादारी ना जताया करो। 

बेतुकी बातों पर भी जोर-जोर से शोर मचाकर
इस तरह  झूठ को ना तुम सच बना दिखाया करो। 

देशभक्ति के सर्टिफ़िकेट बंट रहे हैं थोक के भाव
सवाल-जवाब करके तुम देशद्रोह ना कमाया करो। 

हिंद की जाबांज सेना  पर है नाज हम सभी को
मांग विजय के सबूत तुम मनोबल ना गिराया करो।

सरहद पर दुश्मन के छक्के छुड़ाते हैं हमारे वीर
सोशल मिडिया पर तुम खाली गाल न बजाया करो।

देश की आन बान शान के लिए मर-मिटने को तैयार
भारत माँ के वीर सैनिकों पर राजनीति न चमकाया करो।

पार्टियाँ आती-जाती रहेगीं पर देश हमेशा खड़ा रहेगा
गलत की बाँह थामकर तुम देश की आन न झुकाया करो ।

प्रवीन मलिक

Monday, 15 August 2016

आज़ादी जिम्मेदारी भी है ।

आज़ादी सभी को चाहिए पर आज़ादी के साथ कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी होती हैं अपने देश के लिए समाज के लिए । हर चीज़ का दोष प्रशासन पर न मढ़कर हर किसी को अपने स्तर पर देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए ताकि हम अपनी आज़ादी पर गर्व कर सकें और हमारे देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रंद्धांजलि दे सकें।

देश हमारा
जिम्मेदारियां भी हमारी
कर्तव्य भी हमारे
सिर्फ लेने का नाम ही नही
देश को कुछ देना भी पड़ता है
आज़ादी के लिए
मर मिटे थे कितने वीर सपूत
उस आज़ादी का मान
रखना भी हमारी जिम्मेदारी है ।

आन तिरंगा मान तिरंगा
तिरंगे की शान बढ़ाना है
देकर सबक गद्दारों को
वीरता का परचम लहराना है
लड़ाई अपनों से नहीं
दुश्मनों को मार भगाना है
हो रहे नैतिक पतन को
नैतिकता का पाठ पढ़ाना है
लालच की जंजीरे काट
भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है
नारियों को देकर सम्मान
वेद-पुराणों की शान बढ़ाना है
देश हमारा अपना है
हमें इसका का गौरव बढ़ाना है ।।

     भारत माता की जय
     वंदे मातरम् जय हिन्द।।

प्रवीन मलिक

पधारने के लिए धन्यवाद