आइये आपका स्वागत है

Sunday, 14 July 2013

जिन्दगी..........

जिन्दगी .......
खुशियों से नाराज सी जिन्दगी
गम की खान सी ये जिन्दगी
अपनों की भीड़ होते हुये भी
प्यार की मोहताज सी जिन्दगी 
दर्द की किताब सी जिन्दगी
पल-पल इम्तिहान लेती जिन्दगी
कभी पास तो कभी फेल
आगे बढ़ती हुयी जिन्दगी
हम जीते रहे इसके हिसाब से
हर मोड़ पर नयी चुनौती सी जिन्दगी 
थक कर बैठ सकते नहीं दो पल 
क्यूँकि रुकती नहीं कभी जिन्दगी
जी लो कुछ पल अपने लिए भी
क्यूँकि दोबारा मिलती नहीं ये जिन्दगी !

प्रवीन मलिक ........

7 comments:

  1. जी लो कुछ पल अपने लिए भी
    क्योकि दोबारा मिलती नहीं ये जिंदगी
    सच ही तो..... बहुत सुंदर अभिव्यक्ति .......!!

    ReplyDelete
  2. सच कहा है ये जिंदगी दुबारा नहीं मिलती और न ही रूकती है ... समय भी नहीं रोकता इसलिए इसका भरपूर आनद लेना चाहिए ... सब कुछ जो दिल में है कर लेना चाहिए ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार१६ /७ /१३ को चर्चामंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां स्वागत है

      Delete
    2. आपका बहुत बहुत धन्यवाद राजेश जी मेरी पंक्तियों को अपनी चर्चा में स्थान देने के लिए ... आभार

      Delete
  3. बहुत सुंदर रचना
    बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ....

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी रचना, बहुत सुंदर

    ReplyDelete

पधारने के लिए धन्यवाद