आइये आपका स्वागत है

Monday 15 August 2016

आज़ादी जिम्मेदारी भी है ।

आज़ादी सभी को चाहिए पर आज़ादी के साथ कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी होती हैं अपने देश के लिए समाज के लिए । हर चीज़ का दोष प्रशासन पर न मढ़कर हर किसी को अपने स्तर पर देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए ताकि हम अपनी आज़ादी पर गर्व कर सकें और हमारे देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रंद्धांजलि दे सकें।

देश हमारा
जिम्मेदारियां भी हमारी
कर्तव्य भी हमारे
सिर्फ लेने का नाम ही नही
देश को कुछ देना भी पड़ता है
आज़ादी के लिए
मर मिटे थे कितने वीर सपूत
उस आज़ादी का मान
रखना भी हमारी जिम्मेदारी है ।

आन तिरंगा मान तिरंगा
तिरंगे की शान बढ़ाना है
देकर सबक गद्दारों को
वीरता का परचम लहराना है
लड़ाई अपनों से नहीं
दुश्मनों को मार भगाना है
हो रहे नैतिक पतन को
नैतिकता का पाठ पढ़ाना है
लालच की जंजीरे काट
भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है
नारियों को देकर सम्मान
वेद-पुराणों की शान बढ़ाना है
देश हमारा अपना है
हमें इसका का गौरव बढ़ाना है ।।

     भारत माता की जय
     वंदे मातरम् जय हिन्द।।

प्रवीन मलिक

पधारने के लिए धन्यवाद