आइये आपका स्वागत है

Saturday 8 June 2013

जिन्दगी की किताब के पन्ने......






एक दिन यूँही हम अपनी

जिंदगी की किताब के पन्ने

पलटने लगे और देखने लगे

क्या देखा हमने पुराने पन्ने

कुछ तो आज तक महक रहे थे

लेकिन कुछ पन्ने जिंदगी की किताब के

मटमैले से थे कुछ सील से गए थे

जो पन्ने महक रहे थे वो तो

उस समय बड़े कष्ट से लिखे थे

शायद इसीलिए आज तक महक रहे थे

तब उन पन्नो को लिखते समय

अपार कष्ट और दुःख से गुजरे थे हम

लेकिन जो पन्ने ख़ुशी से और अरमानो से

लिखे थे आज वही सीले से क्यूँ हैं

क्यूंकि जो पन्ने कष्ट से लिखे थे

वो दुःख के पल थे जो आज महक दे रहे हैं

और जो पन्ने हमने ख़ुशी से लिखे थे

वो आज सीलन से इसीलिए भरे हैं

क्यूंकि उनको लिखते समय हमने

सिर्फ ख़ुशी का अहसास किया

और ख़ुशी का अहसास इतना हल्का

की बस बीत गयी सो बात गयी

लेकिन गम का अहसास इतना भारी

की आज भी वो दिन

अपनी अहमियत जताता है ……

आज उन पन्नो से खुशबु आ रही है

कल जब हम अपनी किताब के पन्ने

फिर से पलटेंगे तो आज जो पन्ने

हम ग़मगीन होकर लिख रहे हैं

वो महकते हुए ही नज़र आएंगे …

क्यूंकि बीता हुआ कल हमेशा

सुखद ही लगता है चाहे कैसा भी गुजरा हो ….



***************** प्रवीन मलिक *****
*********

Sunday 2 June 2013

ये कैसा देश में बदलाव हुआ........

*****************************************

देश हमारा था सबसे न्यारा 
न्यारी थी संस्कृति यहाँ की 
प्रेम भाई-चारा भी था न्यारा 
न्यारी थी वेश भूषा यहाँ की 
वेदों का उच्चारण था गूंजता 
महकता फिजा में हवन का धुंआ 
अब देश हुआ नकलची हमारा 
पश्चिमी सभ्यता का मारा 
गिटपिट-गिटपिट अंग्रेजी बोले
मातृभाषा का यूँ अपमान हुआ 
प्रेम भाई-चारा भी रहा नहीं 
भाई-भाई का  दुश्मन हुआ 
चोर-लुटेरे देश के नेता हुए 
आम आदमी  बेचारा हुआ
नोट-वोट का खेल खेलते 
झूटे वादों से  फरेब हुआ
हर मोड़ पर भेड़िये बैठे
नारी का आचँल तारतार हुआ
इमानदारी कहीं रही नहीं
भ्रस्टाचार का बोल-बाला हुआ 
देश हो गया है अब खोखला 
बूढों के लिए घर में जगह नहीं 
वृधा-आश्रम वृद्धों  का सहारा हुआ
वीर भगत सिंह , आज़ाद जैसे 
आदर्शवादी अब आदर्श नहीं 
फिल्म अभिनेता और क्रिकेटर 
युवाओं के अब आदर्श हुए 
रक्षक ही अब भक्षक हो गए 
पैसों से सस्ता अब ईमान हुआ 
इंसान ही इंसान का खरीददार हुआ 
बेचकर अपना ही ईमान-धर्म 
इंसान आज सबसे धनवान हुआ 


प्रवीन मलिक............

पधारने के लिए धन्यवाद